अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या। मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय की अदालत ने रौनाही थाना पुलिस को जमीन के एक सौदे के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। पीड़ित के अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर निवासी जावेद खान ने कैंट थाना क्षेत्र के ताजपुर कोडरा निवासी मोहम्मद नाजिम से 38 लाख में सवा नौ बीघा जमीन का सौदा किया था। 27 लाख रुपए देकर जमीन का इकरारनामा लिखाया था और 21 माह में बकाये का भुगतान कर बैनामा कराने की बात हुई थी,लेकिन समयावधि के बीच ही मोहम्मद नाजिम ने जमीन दूसरे को बेंच दी और 27 लाख रुपए भी हड़प लिए। अर्जी पर कोर्ट ने मो नाजिम, आकिब खान ,आरिफ खान, जासमीन, कलीम,तैसीम मोहम्मद जमाल खान निवासी ताजपुर कोडरा तथा कामरान निवासी ग्राम अरथर थाना रौनाही के खिल...