सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- बैरगनिया। रौतहट नेपाल में एक व्यक्ति की तलाब में डूबकर मौत हो गयी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया है। डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया कि जिले के इशनाथ नगरपालिका वार्ड तीन औरैया गांव के निकट तालाब में उपलाते एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान गांव के ही 30 वर्षीय परमेश्वर गुप्ता के रूप में हुई है। शव बरामद होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। वही परिजन हत्या की आशंका जताई है। डीएसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेकर सघन जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...