गोंडा, जनवरी 19 -- करनैलगंज, संवाददाता। रौजागांव चीनी मिल प्रबंधन की कार्यशैली से नाराज करनैलगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों ने सोमवार को तौल पूरी तरह बंद करा दी और जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के खदरन पुरवा स्थित सेंटर पर किसानों ने मिल कर्मचारियों की मनमानी का आरोप लगाते हुए करनैलगंज जोन के सेंटर ए रेक्सड़िया, बी मोहम्मदपुर गड़वाड़ व सी खदरन पुरवा की तौल रोक दी। भीषण ठंड और शीतलहर के बीच किसानों ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। सुबह जैसे ही चीनी मिल के जिम्मेदार अधिकारी सेंटर पर पहुंचे, किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। उनके सामने ही किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि शासन द्वारा निर्धारित मानक मूल्य पर गन्ने की खरीद नहीं की जा रही है। बुवाई के बाद सर्वे में गन्ना सामान्य श्रेणी में दर्ज किया गया था, लेकिन ...