नवादा, जून 16 -- रोह, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय रोह में आंबेडकर चौक के पास स्टेट हाइवे संख्या 82 पर नाली का पानी बहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। इससे न केवल लोगों को सड़क पर चलने में कठिनाई हो रही है, बल्कि बदबू भी सहनी पड़ रही है। सड़क पर पानी जमा होने से सबसे अधिक दिक्कत पैदल चलने वालों को हो रही है। गंदे पानी में कीटाणु हो सकते हैं, जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोह मुसहरी टोले की नाली का पानी पिछले कई दिनों से मुख्य सड़क पर बह रहा है। क्योंकि मुसहरी टोले से निकली नाली कचरे से भर कर जाम हो गई है। नाली की पानी की निकासी के लिए किसी भी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया गया। एसएच 82 किनारे नाला का भी निर्माण नहीं हुआ है। नतीजा सड़क पर ही पानी जमा हो रहा है और लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ र...