नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगाने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा मिला है। 38 साल की उम्र में हिटमैन ने पहली बार वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया है। उन्होंने यह मुकाम कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर हासिल किया है, जिनका बल्ला बतौर कप्तान अपनी डेब्यू सीरीज में नहीं चला। रोहित शर्मा पहले वनडे में तो कुछ कमाल नहीं कर पाए थे, मगर दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा, वहीं सीरीज का अंत उन्होंने शतक के साथ किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुल 200 से अधिक रन बनाए। बता दें, रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले 5वें भारतीय बने हैं। आईए एक नजर पूरे लिस्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- कोहली का रिकॉर्ड खतरे में! पीछे पड़े अभिषेक; A...