नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ICC ODI Rankings: हिटमैन रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में उस उपलब्धि को हासिल किया है, जिसे हासिल करने लिए वह अपने करियर में तरसते नजर आए हैं। रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर आकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हैं। रोहित शर्मा ने अपने ही साथी सलामी बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ा है। शुभमन गिल से रोहित शर्मा ने बादशाहत छीनी है और अब गिल तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि रोहित तीसरे से सीधे पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा के रेटिंग पॉइंट्स ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद 781 हो गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं, जिनके खाते में 764 रेटिंग पॉइंट्स हैं। शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अच्छी नहीं रही और इस व...