नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 19 अक्टूबर से होना है। इस टूर पर टीम इंडिया को तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं क्योंकि काफी लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयरों को एक बार फिर उन्हें मैदान पर देखने का मौका मिलेगा। इस टूर की तैयारी के लिए रोहित शर्मा अपनी फिटनेस और खेल पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में वह मुंबई के फेमस शिवाजी पार्क में पसीना बहा रहे हैं, मगर उन्हें यहां प्रैक्टिस करना काफी महंगा पड़ गया। यह भी पढ़ें- टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय; जायसवाल की नजरें टॉप-5 पर दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रैक्टिस करते हुए रोहित शर्मा स्लॉग स्वीप शॉट की मदद से गे...