नई दिल्ली, जून 29 -- टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने केएल राहुल को लेकर बड़ा दावा किया है। रोहित शर्मा फैक्टर के कारण केएल राहुल की बल्लेबाजी में इतना बदलाव देखा गया है। अभिषेक नायर ने कहा है कि पिछले साल भारतीय टीम के साथ असिस्टेंट कोच की भूमिका संभालते समय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें केएल राहुल की बल्लेबाजी को आक्रामक बनाने का काम सौंपा था। हालांकि, 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली 1-3 से हार के बाद नायर को यह पद छोड़ना पड़ा। अभिषेक नायर ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' से कहा, ''इस भूमिका को शुरू करते समय मुझे याद है कि मैंने रोहित से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वह एक चीज चाहते हैं कि मैं केएल के साथ काम करूं और उनके खेलने के तरीके में अधिक आक्रामक दृष्टिकोण लाऊं और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाऊं। '' ...