नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ बुधवार को एशिया कप के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही भारतीय टीम का लगातार 15 बार टॉस हारने का सिलसिला भी खत्म हो गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने जनवरी 2025 के बाद पहली बार टॉस जीता है। इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी टॉस जीतने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे थे। भारत का यह टूर्नामेंट का पहला मैच है। टीम के लिए यूएई के खिलाफ यह मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास मैच की तरह होगा। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हालिया समय में यहां मुकाबले कम खेले गए हैं। उनकी टीम पहले कुछ भी करने के लिए तैयार है लेकिन वह आज पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- बंदर के...