नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के मौजूदा समय के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर आने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार शतक भी लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में मौजूदगी से होने वाली पॉजिटिव चीजों के बारे में खुलकर बता की है। गिल का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के होने से आप मुश्किल हालात में मदद मांग सकते हो और इनकी जानकारी एक कप्तान के लिए काफी कीमती होती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग...