मेरठ, जनवरी 15 -- मवाना। पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने रोहित कश्यप के हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को ज्ञापन एसडीएम मवाना को दिया। ज्ञापन में पीड़ित परिवार की हालत को देखते हुए एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की जोरदार मांग उठाई। पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि के साथ ओमबीर कश्यप, शिवकुमार कश्यप, मांगेराम कश्यप, भोगेन्द्र कश्यप, सतपाल सिंह कश्यप, कर्मबीर कश्यप, राजू कश्यप, संजय कश्यप व सुदेश पाल समेत कई कार्यकर्ता एसडीएम से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि रोहित कश्यप उर्फ सोनू कश्यप निवासी आबकारी मोहल्ला जिला मुजफ्फरनगर निवासी था। वह अपनी रिश्तेदारी में सरधना के ज्वालागढ़ आ रहा था, जिस टेम्पो में वह बैठा था, उसके चालक ने अन्य साथियों को बुलाकर ग्राम आखेपुर में रोहित...