कानपुर, जून 9 -- केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए खेरापति क्लब ने एवरो क्लब को दस विकेट से पराजित किया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में फ्रेंड्स इलेवन ने केस्को को छह विकेट से हराया। दूसरे मैच में खेरापति क्लब ने एवरो क्लब को दस विकेट से पराजित किया। जेम्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में केस्को ने 36 ओवर में 111 रन बनाए। टीम की ओर से विनय बाजपेयी ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। गेंदबाजी में रोहित कुमार ने हैट्रिक समेत पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। प्रिंस व मो. हसन को भी दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी फ्रेंड्स क्लब ने 15.1 ओवर में चार विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीता। शुभ ने 76 रन की शानदार पारी खेली टीम की ओर से शुभ कुमार ...