पटना, जनवरी 10 -- बीते साल राजनीति और परिवार को त्याग चुकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर अपने पोस्ट से हंगामा मचा दिया। शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने इशारों-इशारों में ही राजद नेतृत्व पर सवाल उठाए। रोहिणी के ट्वीट को तेजस्वी और उसके सिपहसलार कहे जाने वाले संजय यादव पर हमला के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि बड़ी शिद्दत से बनाई गई और खड़ी की गई "बड़ी विरासत" को तहस-नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती। 'अपने' और अपनों के कुछ षड्यंत्रकारी 'नए बने अपने' ही इस काम के लिए काफी होते हैं। रोहिणी ने कहा कि हैरानी तो तब होती है जब जिसकी वजह से पहचान होती है, जिसकी वजह से वजूद होता है, उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आकर मिटाने और हट...