बरेली, मई 27 -- पुलिस ने अवैध तरीके से रहे रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की तलाश में अभियान शुरू किया है। सोमवार को पुलिस ने अभियान के तहत सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी और टेंट लगाकर रहने वालों का सत्यापन शुरू किया। यह अभियान 15 दिन तक चलाया जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बीते रविवार को अभियान के बारे में मीटिंग की। उन्होंने एडिशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अस्थायी निवास बनाकर रहने वालों का सत्यापन कराया जाए। अगर वे लोग बांग्लादेश या रोहिंग्या के हैं तो उनको देश से निकालने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में टीम बनाई गई है। ये टीम सुबह-शाम को सत्यापन के लिए अभियान चलाएगी। संदिग्ध लोगों को डेपोटेशन सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही जांच के दौरान...