वाराणसी, दिसम्बर 18 -- रोहनिया, संवाद। कैंट-मोहनसराय मार्ग चौड़ीकरण में रोहनिया चौराहा से तोड़कर हटाए गए गांधी स्मारक चबूतरा को फिर से बनाने का मामला रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल की पहल पर सुलझा। विधायक ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर अभिनेश गंगवार को मौके पर बुलाकर वार्ता की। इस दौरान व्यापारियों द्वारा किए गए चिह्नित स्थान पर गांधी स्मारक चबूतरा बनाने और रोहनिया चौराहे पर हादसों को रोकने के लिए ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया। दरअसल, मार्ग चौड़ीकरण के दौरान गांधी स्मारक चबूतरा को तोड़कर हटा दिया गया था। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बाजारवासियों को आश्वासन दिया था कि चौड़ीकरण के बाद पुन: उसी स्थान पर गांधी स्मारक बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा न होने पर व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त हो गई। मामले से विधायक डॉ. सुनील पटेल को अवगत कराया गया। ...