वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के टेस्ट में फेल रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस लाइन के सभागार में रविवार रात अपराध समीक्षा बैठक के बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की। बीते माह पुलिस आयुक्त ने थानों पर आम नागरिकों, पीड़ितों के प्रति होने वाले व्यवहार के फीडबैक के लिए होमगार्ड, फालोवर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पांच सदस्यीय टीम गठित की है। टीम को थानों पर भेजकर फीडबैक लिया। टीम पांच बार पीड़ित बनकर रोहनिया थाने गई, हर बार नकारात्मक फीडबैक मिला। वहीं सीएम डैशबोर्ड के विभिन्न पैरामीटरों पर रोहनिया थाना जनपद में सबसे नीचे रहा है। पुलिस आयुक्त ने सुगम यातायात के लिए यातायात मित्रों के महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करने और उनके साथ नियमित बैठकें करने क...