वाराणसी, जून 12 -- रोहनिया, संवाद। कैंट-मोहनसराय सिक्सलेन के लिए गुरुवार को रोहनिया बाजार में कई मकान तोड़े गए। पुलिस और पीडब्ल्यूडी की टीम ने रोहनिया थाने के पास से अभियान शुरू किया। इस दौरान एक मस्जिद भी हटाई गई। इस कार्रवाई कुछ स्थानीय व्यापारियों ने विरोध भी किया। कैंट-लहरतारा मार्ग को फोरलेन और सिक्सलेन किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य 31 जुलाई तक पूरा करना है। इसको लेकर अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्यों में तेजी आई है। अभियान में रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केके सिंह, एई मोनू नायक, जेई संजय शर्मा, हेमंत सिंह, पवन त्रिपाठी, राघव कुमार समेत रोहनिया और मंडुआडीह के थानाध्यक्ष शामिल रहे। उधर, रोहनिया व्यापार संघ अध्यक्ष दसमी यादव ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी के अ...