पटना, दिसम्बर 30 -- रोहतासगढ़ रोपवे गिरने की घटना की जांच पूरी हो गई है। मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि रिपोर्ट में संवेदक और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर दोषी पाए गए हैं। दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि परियोजना इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को निलंबित किया जा रहा है। इस मामले में निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि रोहतासगढ़ पर्वत स्थित रज्जू मार्ग में दो स्टेशन और अतिरिक्त पांच टावर का प्रावधान है। इस रोपवे की कुल लंबाई 1326 मीटर और इसमें 18 केबिन हैं। प्रत्येक केबिन में चार लोग बैठ सकते हैं। मंत्री ने कहा कि रोपवे का संचालन जनवरी 2026 में शुरू होने वाला था, लेकिन ट्रायल के दौरान लोड टेस्ट के समय एक टावर गिर गया। कहा कि हादसा उस समय हुआ, जब टावर नंबर पांच रिटर्न शिप ...