धनबाद, अगस्त 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। रोहडाबांध चेकपोस्ट के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाईक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे रोहडाबांध चेकपोस्ट के निकट तेज रफ्तार दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दोनो बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर सिंदरी पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को सीएचसी चासनाला पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएनएमसी एच धनबाद रेफर कर दिया। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। सिंदरी पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक धनंजय महतो कोल बोर्ड कालोनी कांड्रा का रहने वाला है। जबकि दूसरा घायल युवक तौसीफ अहमद उपर कुल्ही झरिया का रहने वाला है। पुलिस दोनों बाइक को जप्त कर थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...