समस्तीपुर, जुलाई 9 -- रोसड़ा। स्थानीय एक रिजॉर्ट में एक नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर बिहार धार्मिक न्यास परिषद का सदस्य बनाये जाने को लेकर सायन कुणाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद शाम्भवी चौधरी व विधायक बीरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की नप के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार नायक ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शाम्भवी चौधरी ने कहा कि रोसड़ा से उनका गहरा नाता है। यहां से उनका पारिवारिक नाता है। रोसड़ा का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। सांसद ने कहा कि रोसड़ावासियों की ज्वलंत मुद्दा रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एलटीटी ट्रेन की ठहराव के लिए भी माननीय रेल मंत्री से वार्ता हो चुकी है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही ट्रेन का ठहराव कराया जाएगा। इसके अलावे स्टेशन का सौंदर्यीकरण, शहर में महिल...