प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- प्रतापगढ़। डीएम शिवसहाय अवस्थी ने सोमवार को कैंप कार्यालय पर नहरों में पानी की उपलब्धता के संबंध में बैठक की। इसमें सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि जिले की नहरों में मांग के सापेक्ष पानी प्राप्त नहीं हो रहा है, जिससे किसानों को धान की रोपाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में नहरों का भ्रमण कर रोस्टर के मुताबिक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें। कहा कि उप कृषि निदेशक के साथ समन्वय स्थापित कर प्रमुख सचिव सिंचाई को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मांग के सापेक्ष नहरों में, समुचित पानी उपलब्ध कराने के लिए अर्ध शासकीय पत्र जारी कराया जाए। बैठक में...