कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर थानाक्षेत्र के गुजैनी एफ ब्लॉक में गर्भवती पत्नी रोशनी की हत्या कर फरार पति को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने रोशनी की सास इन्द्रा देवी और ममिया ससुर शिवकुमार उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गोविंदनगर इंसपेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पति संजय, ममिया ससुर शिवकुमार उर्फ कल्लू, सास इन्द्रा देवी, चचिया ससुर श्रीबाबू और एक ममिया ससुर नाम पता अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इनमें से इन्द्रादेवी और शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, संजय की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के पास के कैमरे चेक करने पर पता चला कि आरोपी दोपहर 12:30 बजे आया था और कुछ देर रुकने के बाद करीब 1:15 बजे ताला बंद कर निकल गया। आरोपी बाइक से गया है, हालांकि उसमें नंबर नहीं ...