इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। युवा कार्य व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत की ओर से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस खेलकूद में कबड्डी प्रतियोगिता के युवती वर्ग में चौधरी सुघर सिंह जसवंतनगर ने हिंदू विद्यालय, जसवंतनगर की टीम को हराकर 12-09 से विजय हासिल की। यहां ज्योतिबाफुले स्टेडियम में युवक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सैफई और पाली भरथना के रोमांचक मुकाबले में 27-25 से सैफई ने जीत हासिल की। युवती वर्ग के वॉलीबॉल में एसपीएस जसवंतनगर विजेता रहा सुघर सिंह जसवंतनगर उपविजेता रहा। युवक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रोशन प्रथम, आकाश द्वितीय, नारायण तृतीय स्थान पर रहे। युवती वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कविता प्रथम, संध्या द्वितीय, खुशी तृतीय स्थ...