बदायूं, दिसम्बर 26 -- बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रोवर-रेंजर प्रमाण पत्र की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रथम दिवस पर प्रशिक्षक मोहम्मद असरार अहमद ने प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एवं गाइड आंदोलन के इतिहास, विभिन्न प्रकार की गांठें बनाना, टोली का गठन तथा नेतृत्व के गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. शाहबुद्दीन अली खान, विशाल महर, सुभाष बाबू, अब्दुल रईस खान, प्रदीप कुमार, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...