रामगढ़, जनवरी 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शहर में स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 15 वां वार्षिक स्थापना महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से जारी है। महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दादी का रोली से अभिषेक कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर 51 जोड़ों की ओर से दादी के 1008 सहस्रनामों का सामूहिक उच्चारण करते हुए दादी की तस्वीर पर रोली से अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण वातावरण दादी भक्ति से ओत-प्रोत रहा और उपस्थित श्रद्धालु दादी का स्मरण कर भावविभोर हो उठे। उत्सव के अवसर पर दादी के दरबार को आकर्षक और मनमोहक फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों की देखरेख में कार्यक्रम अत्यंत सुंदर, सुव...