फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित 38वीं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में स्वागत कियागया। संघ के प्रधान विराट सरीन, सचिव अमित आहूजा, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, खेल विभाग से सेवानिवृत स्केटिंग कोच जोन डेविड ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। जॉन डेविड ने बताया कि क्वाड्स स्केटिंग के छह वर्ष से नीचे आयुवर्ग में मोहम्मद अदनान द्वारा रिंक-दो तथा रिंक रेस-एक में रजत पदक जीता। 8-10 वर्ष आयुवर्ग में आद्विक मंगला द्वारा रिंक रेस-दो तथा रिंक तीन में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। 15-18 वर्ष आयुवर्ग में अनंत सक्सेना ने रिंक-दो मे कांस्य और रोड रेस-एक में रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं लड़कियों के वर्ग में अमाया बिस्वास ने रिंक-दो तथा रिंक-तीन...