वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी। बनारस काशी रोलर स्केटिंग क्लब के ग्रीष्मकालीन शिविर एवं प्रतियोगिता का समापन समारोह बेनिया पार्क में रविवार देर शाम संपन्न हुआ। कोच मो. सईद ने बताया कि अंडर-5 में राफिया खातून, अनाया अली, जान्ह्वी गुप्ता और अंडर-7 में कृतिका गुप्ता, आएज इरा, मानवी गौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। अंडर-9 में जुवेरिया फातिमा, अंडर-11 में धारा गुप्ता प्रथम रहीं। आराध्या गुप्ता द्वितीय, इस्मा शेख तृतीय रहीं। अंडर-14 में तस्मिया वारसी प्रथम रहीं। मुख्य अतिथि चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा रहे। इस दौरान उप निरीक्षक प्रकाश सिंह, विवेक शुक्ला, मुन्नी देवी, व्यापारी नेता राशिद सिद्दीकी, बबलू, अजहर आलम अज्जू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...