कानपुर, दिसम्बर 27 -- सरवनखेड़ा। कानपुर से मैनपुरी जा रहे पुलिस कर्मी की कार रनियां में खानचंदपुर मोड़ के सामने रोलर से टकरा गई। इससे पुलिस कर्मी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मैनपुरी निवासी अभिषेक कुमार पुत्र राम स्वरूप कानपुर के गुजैनी थाना में 112 पीआरबी में तैनात है। शनिवार को अभिषेक कुमार अपनी कार से मैनपुरी अपने गांव जा रहे थे। रनियां के खानचंदपुर मोड़ पर रोलर ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिस कर्मी को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इधर, पुलिस ने मौके से रोलर को कब्जे में लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...