समस्तीपुर, जून 11 -- समस्तीपुर। कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव बेहद शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. बदरे आलम बदर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें विधायक सह विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रोमा भारती का नाम जिलाध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन सर्वप्रथम हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम एवं प्रदेश महासचिव मो. फैजुर रहमान फैज ने की। तदोपरांत वहां मौजूद डेलीगेटों एवं राजद के प्रमुख नेताओं ने ताली बजाकर व हाथ उठा कर रोमा भारती के नाम का समर्थन किया। इस प्रकार रोमा भारती निर्विरोध राजद जिलाध्यक्ष समस्तीपुर निर्वाचित हुई। वहां मौजूद डेलीगेटों ने माला, बुके तथा मोमेंटो से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वाग...