नई दिल्ली, अगस्त 23 -- ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने शनिवार को एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय दूसरी पारी खेल रही इंडिया ए के 260 के स्कोर पर आठ विकेट झटकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। हालांकि भारत ए के पास अब कुल 254 रन की बढ़त हो गयी है और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। एमी एडगर ने चार विकेट चटकाए हैं, इससे पहले सियाना जिंजर ने शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने कल के पांच विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरु किया। निकोल फॉल्टम और सियाना जिंजर ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को संकट से निकला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान निकोस फॉल्टम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वीजे जोशिता ने निकोस फॉल्टम (54) को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद मेटलन ब्राउन (22) और जॉर्जिया प्रेस्टविज...