मेरठ, जनवरी 11 -- तोपखाना फुटबॉल मैदान पर खेले जा रहे दुर्गा सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच एलिट फुटबॉल क्लब और जीनियस फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। दूसरा मैच मेरठ स्पोर्टिंग और रज्जन स्पोर्टिंग के बीच हुआ। पहले मैच में एलिट फुटबॉल क्लब और जीनियस फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ के 10वें मिनट में एलिट फुटबॉल क्लब के पुण्य ने गोल कर टीम को एक गोल से आगे कर दिया। तीसवें मिनट में एलिट फुटबॉल क्लब के आशीष ने दूसरा गोलकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में विशु में एलिट क्लब की ओर से गोल कर टीम को 3-0 से आगे किया। 20वें मिनट में शानू ने गोलकर टीम के लिए चौथा गोल किया। दूसरे हाफ के 21वें मिनट में शफीन ने 5वां गोल किया। जीनियस फुटबॉल क्लब की ओर स...