हाथरस, दिसम्बर 28 -- डीआरबी कालेज के मैदान पर रविवार को प्रेसिडेंट इलेवन व सेक्रेटरी क्लब के मध्य एक मैंत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। जिसमें उत्साह और रोमांच देखने को मिला। प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने रोमांच मैच में दस रन से विजय श्री हासिल की। प्रेसिडेंट इलेवन व सेक्रेटरी क्लब के क्रिकेट मैच का उद्घाटन डीआरबी कालेज के प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्ता, पूर्व आईपीएस आदित्य वर्मा तथा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी अरुण जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोटरी क्लब हाथरस सिटी द्वारा कराये गए क्रिकेट मैच में प्रेसिडेंट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में मुकुल दीक्षित के 17 बॉल में 38 रन की सहायता से 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जवाब में उतरी सेक्रेटरी इलेवन की टीम के हैरी ने 38 रन तथा डॉ रघुकुल तिलक डूबे ने 33 रन बनाए और...