चाईबासा, दिसम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। एमसीसी के कप्तान अनुराग संजय पूर्ति एवं उद्घाटक बल्लेबाज कुमार करण के शतकीय पारी के बावजूद चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मैच के अंतिम दो ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा की टीम ने निर्धारित पैंतीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत करने आए कुमार करण ने सात चौके एवं दस छक्के की सहायता से 103 रन एवं पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान अनुराग संजय पूर्ति ने आठ चौके एवं नौ छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। एमसीसी की पारी की ख़ासियत ये रही कि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावे जयप्रकाश राजपूत के 11 रन छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेब...