हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- मौदहा, संवाददाता। फिटगवां टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग में रविवार को रहमानियां स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए मैच में सुमेरपुर ब्लाक ने सात रनों से रोमांचकारी जीत हासिल की। मौदहा-सुमेरपुर ब्लाक के बीच खेले गए इस मुकाबले में मौदहा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सुमेरपुर की पारी की शुरुआत करने गए प्रशांत और अंकराज ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट की साझेदारी 3.2 ओवर में 39 रन जोड़े। प्रशांत ने 12 गेंदों में 22 रन, अंकराज 22 गेंद में 28 रन, असीम ने 23 गेंद में 31 रन और राघवेंद्र ने 32 गेंदों में शानदार 55 रनों का योगदान दिया। सुमेरपुर ने 20 ओवर में 194 रन बनाए। मौदहा की तरफ से सूरज पाल, अवधेश ने दो-दो एवं जीतेंद्र एवं अवधेश ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में मौदहा टीम अच्छी शुरुआत करने के बावजूद 187 रन बनाकर आल आ...