पटना, जनवरी 25 -- आईआईटी पटना का वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट सेलेस्टा 2026 रोबोटिक्स की रोमांचक प्रतियोगिताओं और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। आयोजन में तकनीकी नवाचार, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस दौरान रोबो वॉर्स, एक्वा रोबो, डेथ रेस, रोबो सॉकर और एयरो स्प्रिंट जैसी अत्याधुनिक रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने इंजीनियरिंग कौशल, प्रोग्रामिंग दक्षता और रणनीतिक सोच को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। फेस्ट के सभी तकनीकी एवं प्रबंधकीय कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुए। समापन समारोह में प्रमुख प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। रोबो सॉकर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीम 'क्विकफोल्क्स' प्रथम रही, जबकि डेथ रेस में मेघनाद साहा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉ...