आगरा, सितम्बर 5 -- पांचवीं श्री दाऊजी ओपन कराटे कप प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दाऊजी मेला पंडाल, किला हाथरस में आयोजित प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, सादाबाद सहित आसपास के जिलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आगरा के रोनित बजाज और रिधान मिढ्ढा ने स्वर्ण पदक जीते। भूमिक और आद्विक अग्रवाल ने कांस्य पदक हासिल किया। खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धि पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विजेता खिलाड़ियों की सफलता पर नितिन सोलंकी, श्यामलाल यादव और देवजीत घोष ने प्रसन्नता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...