गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने शहर में सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। अब शहरवासी घर बैठे ही रोड स्वीपिंग मशीनों की गतिविधियों पर नज़र रख सकेंगे। नगर निगम ने इन मशीनों के पोर्टल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड सार्वजनिक कर दिए हैं। इसके अलावा, क्यूआर कोड के माध्यम से भी रात के समय शहरवासी मशीनों की लोकेशन (स्थान) को ट्रैक कर सकते हैं। यह पहली बार है जब निगम ने इन मशीनों पर आम लोगों को सीधे निगरानी रखने का अधिकार दिया है, जबकि अभी तक केवल निगम अधिकारी ही इन पर नज़र रख रहे थे। इसको लेकर जोन-3 में के रूट प्लान को भी निगम ने सार्वजनिक कर दिया है। - लगातार शिकायतों के बाद उठाया गया कदम नगर निगम ने यह योजना लगातार मिल रही शिकायतों के बाद तैयार की है।...