पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। सड़क सुरक्षा माह के तहत राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने के महत्व की जानकारी दी गई। यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर सेफ्टी क्लब की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बरखा, प्राचार्य फजलुर रहमान,...