मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के प्रचार के लिए ट्रांसपोर्ट प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच लखनऊ में होगा। 11 एंव 12 अक्तूबर को लखनऊ के पार्थ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में आठ राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी। एक ग्रुप में चार राज्य होंगे। यूपी टीम के मैनेजर हरिओम गौतम ने रविवार को बताया कि ग्रुप-ए में गुजराज, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की टीमें हैं। ग्रुप-बी में वेस्ट बंगाल, कर्नाटका, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की टीमें हैं। यूपी की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रामबृक्ष सोनकर टीम के कैप्टन हैं, जबकि संजय तिवारी, शिवशंकर सिंह, हिमांशु जैन, राघवेंद्र सिंह, हरिओम, विकास कुमार यादव, पवन सोनकर, कौशल सिंह, प्रमोद कुमार गौतम, कृष्ण यादव, विपिन कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, रामबाबू, रवि...