मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- शहरी क्षेत्र में रोड सेफ्टी के लिए नगर पालिका के द्वारा लगाए गए रिफ्लेक्टर चोरी होने शुरू हो गए। मेरठ रोड स्थित डिवाइडर से काफी रिफ्लेक्टर चोरी कर लिए गए। नगर पालिका के द्वारा अभी हाल में करीब 4100 रिफ्लेक्टर रोड सेफ्टी के लिए लगाए गए है। उधर नगर पालिका प्रशासन ने रिफ्लेक्टर चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। शहरी क्षेत्र में किसी भी डिवाइडर और चौराहे पर मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए थे। रात्रि में बत्ती गुल होने पर सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता था। रात्रि में अंधेरा होने पर वाहनों चालकों को रिफ्लेक्टर का काफी लाभ मिलता है। सड़कों और चौराहों पर लगे रिफ्लेक्टर वाहनों की रोशनी से चमक उठते है, वहीं मार्ग दर्शन का कार्य करते है। इसलिए नगर पालिका ने रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए ऑन लाइन टेंडर निकाला था। यह ...