हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- राघोपुर । संवाद सूत्र जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को बिहार बदलाव यात्रा कार्यक्रम के तहत राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड में रोड शो करने पहुंचे। उन्होंने कहा राघोपुर की जनता विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुनती है, परंतु इस क्षेत्र की दुर्दशा का स्थाई निदान तब होगा जब इस क्षेत्र की जनता सुधारना चाहेगी। इतना कष्ट में लोग जी रहे हैं, बाढ़ और कटाव से परेशानी में हैं। पढ़ाई और रोजगार नहीं है, अगर एक महीना के बाद चुनाव होगा और जो लोग इस दुर्दशा के जिम्मेवार हैं, उसी को वोट दे दीजिएगा तो फिर विकास की कल्पना करना बेमानी है। उक्त बातें प्रशांत किशोर ने रोड-शो के दौरान राघोपुर वासियों से कही। उन्होंने कहा कि सुधार किसी व्यक्ति या फिर किसी नेता या स्वयं प्रशांत किशोर के आने से नहीं होग...