छपरा, जनवरी 20 -- फोटो - 17 मढ़ौरा के ओल्हनपुर में मंगलवार को ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष अजय कुमार मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के सेंदुआरी-ओल्हनपुर मार्ग के किनारे मंगलवार की सुबह प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जाता है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा सड़क किनारे मांस फेंका गया था, जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसी दौरान मवेशियों को लादकर ओल्हनपुर की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन वहां से गुजर रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने वाहन को रोककर चालक समेत पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मवेशी लदे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही चालक मिर्जापुर निवासी राकेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे कई ...