बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। रोडवेज ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कदम बढ़ाते हुए मासिक पास (एमएसटी) प्रणाली को अब हाईटेक बना दिया है। शुक्रवार (आज) से जनपद के चारों डिपो बिजनौर, चांदपुर, धामपुर और नजीबाबाद में ई-एमएसटी (स्मार्ट कार्ड आधारित मासिक पास) की सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को अब पास बनवाने के लिए डिपो कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिजनौर डिपो में हर माह औसतन 750 एमएसटी जारी होती हैं। अब यात्रियों को एक डिजिटल स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसे किसी भी बस स्टेशन पर आसानी से रिचार्ज कराया जा सकेगा। इस कार्ड के माध्यम से यात्री अपने तय रूट पर बिना रुकावट यात्रा कर सकेंगे। अभी तक यह पास मैनुअल तरीके से डिपो पर ही बनते थे, जिसमें समय और प्रक्रिया की जटिलता के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती थी। डिपो प्रशासन का...