हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम के विशेष श्रेणी/संविदा कर्मचारियों के वेतन में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी करने पर खुशी जताई है। प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि करीब एक माह पूर्व यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून सचिवालय में परिवहन सचिव, प्रबंध निदेशक से इस संबंध में वार्ता की थी, जिसके उपरांत यह आदेश जारी हुए। यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने परिवहन सचिव, प्रबंध निदेशक, वित्त नियंत्रक और निगम के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...