मुरादाबाद, जनवरी 9 -- गांव कुंडेश्वरा थाना टांडा जनपद रामपुर निवासी युवक विशाल ने थाना डिलारी लिखित तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी महिला नीरज कुमारी ने लगभग 2 वर्ष पहले रोडवेज में संविदा पर कंडक्टर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की बात कही। युवक ने बताया कि नौकरी के लिए उसने उसी समय डेढ़ लाख रुपये दे दिए, बाकी डेढ़ लाख नौकरी मिलने के बाद देना तय हुए। लगभग छह महीने तक नौकरी न मिलने पर ठगी का अहसास हुआ,जब डेढ़ लाख की रकम वापस मांगी, तो महिला उसको झूठा दिलासा देती रही, मामले को लेकर कई बार पंचायत बैठी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर शुक्रवार को पीड़ित विशाल ने थाना डिलारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की,पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...