सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- रोडवेज विभाग में संविदा महिला कर्मचारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना और फोन पर धमकाना एक विभागीय अधिकारी को महंगा पड़ गया। शिकायत किए जाने पर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सदर बाजार में आरोपी जीएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पर एससी एसटी एक्ट भी लगा है। बड़गांव की निवासी पीड़िता के मुताबिक वह सहारनपुर रोडवेज डिपो में संविदा कर्मचारी के रूप में परिचालक के पद पर कार्यरत है। 25 अक्टूबर को बुखार होने के कारण ड्यूटी पर नहीं जा सकी। उसका आरोप है कि जीएसआई इंद्रपाल सिंह ने बस चालक को फोन कर उसके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की। आरोप है कि सहारनपुर डिपो में तैनात जीएसआई इंद्रपाल सिंह ने फोन पर कहा कि वह वेश्यावृत्ति का धंधा करती है और बस में उसके पास बाहरी लोगों का आना-जाना रहता है। यही बात उसने अन्य स्टाफ को भी कही...