हाथरस, अगस्त 30 -- हाथरस। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर अचेत हालत में फाइनेंस कर्मी मिला। यहां पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक पाया गया है। फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र के नगला महुआ निवासी 20 वर्षीय रवि कुमार पुत्र हरीशचंद्र शहर में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की सुबह रवि कुमार रोडवेज बस स्टैंड पर अचेत हालत में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फोन पर युवक के पिता को सूचना दी तो पिता अपने छोटे बेटे नितिन के साथ हाथरस रवि से मिलने के लिए ही आ रहे थे। अस्पताल पह...