चम्पावत, जून 12 -- एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने रोडवेज बस स्टेशन परिसर से प्राइवेट और टैक्सी वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वाहन स्वामियों और चालकों को तीन दिन में वाहन हटाने को कहा है। गुरुवार को एसडीएम अनुराग आर्या ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन में प्राइवेट और टैक्सी वाहनों के खड़े होने की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने वाहनों को तीन दिन के भीतर रोडवेज बस स्टेशन परिसर से हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोहाघाट डिपो के एआरएम धीरज वर्मा ने बस स्टेशन परिसर में पुलिस की तैनाती करने की मांग की। एसडीएम ने फिलहाल पीआरडी जवानों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में पांच स्थानों में करोड़ों की लागत से पार्किगों का निर्माण किया गया है। ऐसे में रोडवेज बस स्टेशन परिसर में प्राइवेट और टैक्सी व...