शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- फोटो:63::: मौके पर भीड़ और समझाने पहुंची पुलिस। शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर से पलिया जा रही एक सरकारी बस को शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक बाइक सवार ने बीच रास्ते में रोक दिया और हंगामा शुरू कर दिया। घटना के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया, जैसे ही बस आगे बढ़ रही थी, तभी एक बाइक सवार ने अचानक बस के सामने अपनी बाइक लगा दी और बस के आगे खड़ा हो गया। इसके बाद उसने आरोप लगाया कि बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और बिना रुके आगे निकल गई। वहीं बस के परिचालक ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बाइक सवार शराब के नशे में था। परिचालक के अनुसार, बाइक सवार की किसी अन्य वाहन से टक्कर हुई थी, लेकिन वह जबरन बस को रोककर हंगामा करने लगा। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस ट...