फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। रोडवेज बस से पत्नी के साथ जा रहे फायरमैन के बैग से कीमती जेवरात चोरी हो गए। बस से उतरने के बाद फायरमैन को जानकारी हुई। उसने बस के चालक और परिचालक पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फायर स्टेशन सदर में तैनात फायरमैन मोहित यादव ने बताया कि वह 19 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी के साथ ज्वालागंज बस स्टैंड से बांदा जाने के लिए पहुंचे थे। बस स्टैंड पर बांदा जाने वाली रोडवेज बस खड़ी थी। जैसे ही वह बस में चढ़ने लगे, वहां मौजूद परिचालक ने उनका सूटकेस और बैग लेकर ड्राइवर की बगल वाली सीट के पास रख दिया। अन्य यात्रियों के भी कुछ बैग वहीं रखे गए। वह अपनी पत्नी के साथ बस की तीसरी सीट पर बैठ गए। बैग में उनकी पत्नी के कीमती जेवरात रखे थे, जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये थी। यात्...